Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ चुनाव / अगली सरकार तक आयोग ही असरदार, चुनाव होने तक हर विभाग के कर्मचारी हुए आयोग के अधीन

Fri, Oct 12, 2018 7:27 PM

यहां पढ़ें, आचार संहिता को लेकर लोगों के मन में ढेरों सवालों के जवाब देती यह खबर :

  • आचार संहिता लागू होते ही सरकार से छिन गए कई अधिकार
  • नई सरकार के गठन तक पूरे अधिकार निर्वाचन आयोग के पास 

 

रायपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। यानी नई सरकार के गठन तक निर्वाचन आयोग ही सरकार है। इस दौरान मुख्यमंत्री या मंत्री नई योजनाओं या कार्यों की आधारशिला नहीं रख पाएंगे, न ही फीते काट पाएंगे। हालांकि बाकी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। 

आयोग के नियंत्रण में होंगे ये काम

  1.  

    धरातल पर जो काम शुरू हो चुके हैं, निर्माणकर्ता एजेंसी को आयोग को उसकी सूची देनी होगी। साथ ही नए कामों की सूची भी उपलब्ध करानी होगी। 

    सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आयोग के कर्मचारी होंगे। 

    चुनाव कार्य में आयोग किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी लगा सकता है। 

    आयोग के आदेश का कर्मचारी व अफसर उल्लंघन नहीं कर सकते। हालांकि, अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र हैं। 

     

  2. सरकार से छिन गए ये अधिकार

     

    मंत्री व मुख्यमंत्री कुछ अपवाद को छोड़कर शासकीय दौरा नहीं कर सकेंगे। 

    विवेकाधीन निधि से अनुदान मंजूर करने पर भी रोक लग गई है। 

    कहीं भी, किसी भी नवीन योजना या परियोजना की आधारशिला नहीं रखी जा सकेगी। 

    सरकारी या सार्वजनिक उपक्रमों में किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं की जा सकेगी। 

    मंत्री दौरे के दौरान अपने निजी आवास पर ठहरते हैं तो अफसर को वहां नहीं बुला सकेंगे। 

    सड़क निर्माण और पीने के पानी की सुविधा नहीं दे सकेंगे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery