बॉलीवुड डेस्क. महिमा कुकरेजा ने नाम की एक राइटर ने एक महिला (जिसने अपना नाम नहीं बताया) के मैसेज शेयर किए हैं। जिसमें उसने सुभाष घई पर शराब में ड्रग्स मिलाकर रेप करने का आऱोप लगाया है। महिला का दावा है कि वह सुभाष घई के साथ काम करती थी।
ट्विटर पर पोस्ट की पूरी बातचीत : अनजान महिला ने महिमा को चैट में अपनी आपबीती बताई। जिसमें उसने लिखा कि किस तरह सुभाष ने उसकी ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश किया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद जब उस महिला ने काम पर जाना बंद किया तो सुभाष की टीम ने उसे बिना नोटिस जाॅब छोड़ने के कारण सैलरी न दिए जाने की बात कही थी।
सुभाष बोले - फैशन बन गया मीटू : सुभाष घई ने इस मामले में अपना नाम उछाले जाने के बाद बयान दिया है कि MeToo फैशन बन गया है। सुभाष ने अपने ट्विटर पर एक मैसेजे पोस्ट करते हुए लिखा है- भाग्य आपको अच्च्छा और बुरा समय दिखाता है। मुझे इस आंदोलन में अपना नाम जोड़े जाने की बहुत पीड़ा है, लेकिन जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि कॉस्मेटिक दुनिया के बावजूद हम किस तरह रहते हैं और महिलाओं को सम्मान देते हैं। वही सम्मान अब विभिन्न दृष्टिकोणों में देखा गया है।
Comment Now