मुंबई। गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजर में बड़ी गिरावट के साथ हुई है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह गिरा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर 33760 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 311 अंक गिरकर 10100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि, धीरे-धीरे बाजार में रकवरी नजर आई और दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स लगभग 600 अंक संभलकर 34281 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 150 अंक के लगभग रिकवरी कर 10325 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले मंगलवार ओर बुधवार को ही बाजार में सकारात्मक रुख नजर आया था और बुधवार को सेंसेक्स 461 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
उधर, रुपये में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.30 के स्तर पर खुलने के बाद गिरता रहा, कारोबार के दौरान यह 74.47 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये में 18 पैसे की मजबूती आई और यह 74.21 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.39 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निम्न स्तर पर बंद हुआ था।
Comment Now