हिसार। हिसार कोर्ट ने हरियाणा के स्वंयभू संत रामपाल को 2014 के दोनों मामलों में दोषी करार दे दिया है। यह फैसला वर्ष 2014 में हिसार के सतलोक आश्रम में हंगामे के दौरान हुई पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत के मामले में आया है।
फिलहाल रामपाल जेल में बंद है और मामले में सुनवाई भी हिसार की सेंट्रल जेल में हो रही थी। फैसले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अनहोनी की आशंका के बाद अर्द्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं।
ज्ञात हो कि 18 नवम्बर 2014 को कोर्ट की अवमानना के बाद हुए हंगामे में आश्रम में पांच महिलाओं और बच्चे की मौत का आरोपी रामपाल और उसके 14 साथियों को बनाया गया था।
Comment Now