Saturday, 24th May 2025

Birthday Special : 'केबीसी' के बहाने... बात बर्थडे बॉय अमिताभ और सुपरस्टार राजेश खन्ना की

Thu, Oct 11, 2018 7:01 PM

मंगलवार को जब अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो में बैठे इंदौर की कंटेंस्टेंट से एक सवाल के जवाब को लेकर बात कर रहे थे तब उनकी बातचीत से राजेश खन्ना के प्रति इज्जत साफ झलक रही थी। लेकिन बता दें कि राजेश खन्ना के बर्ताव में अमिताभ के लिए कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ।

दरअसल फिल्म 'बावर्ची' के एक सीन को लेकर वो सवाल था। बात फिल्म की निकली तो अमिताभ ने भले आदर से 'स्वर्गीय राजेश खन्ना जी' कहकर सुपरस्टार और पत्नी जया की बातें शुरू कीं। कहीं से बातचीत में नहीं लग रहा था कि वे राजेश खन्ना के लिए मन में कोई कसक रखे हैं या उनका नाम लेने से बच रहे हैं।

जबकि राजेश खन्ना ने हमेशा ही अमिताभ को अपने स्टारडम छिन जाने की वजह समझा, जबकि जगजाहिर है कि ऐसा था नहीं। राजेश हर मौके पर अमिताभ के प्रति जहर उगलते थे लेकिन बिग बी ने कभी पलटकर जवाब नहीं दिया। एेसा ही वाकया राजेश खन्ना की 'नमकहराम' के वक्त का याद आता है।

राजेश खन्ना को यह लगता था कि जिस फिल्म में उन्हें मरते हुए दिखाया जाता है, वो हिट हो जाती है। 'नमक हराम' में जो रोल राजेश खन्ना के पास था, उसे जिंदा रहना था और मौत अमिताभ बच्चन के किरदार की होना थी। राजेश खन्ना ने जान लगा दी थी कि इस कहानी को बदला जाए, वे सुपरस्टार थे... उनकी बात निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को मानना ही पड़ी। अमिताभ को यह बात शूट वाले दिन तक नहीं बताई गई कि वे इस फिल्म में मरने का सीन नहीं कर रहे हैं।

शूट पर अमिताभ ने नाराजगी जाहिर ‍‍भी की लेकिन उनकी कौन सुनता। फिर भी अमिताभ ने दिल से अपना सीन शूट किया। फिल्म का पूरा शूट खत्म ही हुआ था कि अमिताभ की 'जंजीर' रिलीज हो गई। अमिताभ का कद अचानक से ऊंचा हो गया। उन्हें भी अब स्टार माना जाने लगा। जब 'नमक हराम' के प्रीमियर का वक्त आया और सभी ने परदे पर राजेश खन्ना के मरने के बाद अमिताभ बच्चन का गुस्सा देखा तो हर जगह उन्हीं के चर्चे होने लगे। राजेश खन्ना ने भी तब ऋषि दा से कहा था 'आपको नया सुपर स्टार मिल गया'। बाद में तो इस फिल्म के पोस्टर पर अमिताभ की बड़ी-बड़ी तस्वीरें नजर आने लगी थीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery