श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 13 जिलों में हो रहे मतदान को देखते हुए पूरे दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में इसे घटाकर 2जी कर दिया गया है। कड़े सुरक्षा घेरे के बीच होने जा रहे मतदान में 1029 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य वोटिग मशीनों में बंद हो जाएगा।
सुबह 10 बजे तक अनंतनाग में 6 प्रतिशत, बांदीपुरा में 14.2 प्रतिशत, बारामुला में 1.1, कुपवाड़ा में 3 प्रतिशत, श्रीनगर में 0.8 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 34, डोडा में 36, रामबन में 35, रीसी में भी 35, उधमपुर में 30 और कठुआ में सर्वाधिक 39.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
दूसरे चरण में राज्य में 30 नगर निकायों के 384 वार्ड हैं। इनमें श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्ड भी शामिल हैं, लेकिन मतदान सिर्फ 263 वार्ड में ही होगा, क्योंकि 65 वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं और 56 में एक भी उम्मीदवार नहीं है। राज्य में करीब 13 साल बाद नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं।
यह चुनाव आठ से 16 अक्टूबर तक चार चरणों में होंगे। दूसरे चरण के लिए कुल 1198 नामांकन आए थे, जिनमें से 1095 ही उम्मीदवार चुनावी दौड़ में शामिल रहे और इनमें से 65 निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें 61 कश्मीर घाटी से संबंध रखते हैं।
कश्मीर घाटी में दूसरे चरण में शामिल विभिन्न निकायों में 56 वार्ड ऐसे हैं,जहां किसी उम्मीदवार के न होने के कारण मतदान नहीं होगा।
सुरक्षाकर्मी मुस्तैदः अलगावादियों की धमकियों और अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार को देखते हुए प्रशासन ने न सिर्फ मतदान वाले इलाकों में बल्कि वादी के अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्द्धसैनिकबलों की गश्त बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा कई जगह आने जाने के रास्तों को भी कंटीली तारों से बंद कर दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
सुरक्षा शिविरों और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। मुख्यधारा की राजनीति से संबंधित नेताओं व उम्मीदवारों की सुरक्षा की समीक्षा कर उसे और ज्यादा चाक चौबंद बनाया गया है।
Comment Now