Saturday, 24th May 2025

पिछले 68 साल में डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने बिलाल

Wed, Oct 10, 2018 7:08 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ ने दुबई में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बना दिया। बिलाल 1950 के बाद टेस्ट डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के तनवीर अहमद और भारत के दिलीप दोषी के रिकॉर्ड ध्वस्त किए। 

बिलाल ने 33 वर्ष 13 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 36 रनों पर 6 विकेट लिए। इस ऑफ स्पिनर ने 21.3 ओवर गेंदबाजी कर 7 ओवर मेडन डालते हुए 36 रन देकर 6 विकेट लिए। वे 1950 के बाद से टेस्ट डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने ही देश के तनवीर अहमद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अबुधाबी में 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 120 रन देकर 6 विकेट लिए थे उस वक्त उनकी आयु 31 वर्ष 335 दिन थी। भारत के दिलीप दोषी ने 1979 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 वर्ष 263 दिन की उम्र में 103 रन देकर 6 विकेट लिए थे। बिलाल डेब्यू टेस्ट में पारी में 5 या ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे स्पिनर बने।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 482 रन बनाए थे। इसके जवाब में बिलाल की घातक गेंदबाजी के दम पर ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी को सिर्फ 202 रन पर समेट दिया। बिलाल ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर, मध्यक्रम और निचलेक्रम के बल्लेबाजों को भी आउट किया। बिलाल ने अपना पहला शिकार शॉन मार्श को बनाया और उन्हें 7 रन पर कैच आउट करवा दिया। उनका दूसरा शिकार बने टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा जो 85 रन पर आउट हुए। इसके बाद बिलाल ने टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0), मार्नस (0) और कप्तान टिम पेन (7) को आउट किया। बिलाल ने अपना छठा विकेट निचले क्रम के बल्लेबाज नाथन लियोन (6) का लिया।

33 वर्ष के बिलाल का क्रिकेट करियर काफी छोटा है। उन्होंने इस टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहला वनडे मैच 3 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला था। इसी वर्ष यानी 11 नवंबर 2015 में ही इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery