Friday, 23rd May 2025

घट स्थापना के लिए इस बार मिलेगा महज एक घंटा दो मिनट, जानें शुभ मुहूर्त

Tue, Oct 9, 2018 8:31 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। नौ दिनी शारदीय नवरात्र की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी। इस दौरान कई शुभ योग बनेंगे। हालांकि, कम समय के लिए प्रतिपदा होने से इस बार घट स्थापना के लिए कम समय है। आपको केवल एक घंटा दो मिनट मिलेंगे।

पहला और दूसरा नवरात्र दस अक्टूबर को है। द्वितीया तिथि का क्षय माना गया है यानी शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना एक ही दिन होगी। इस बार पंचमी तिथि में वृद्धि है जो कि 13 और 14 अक्टूबर को होगी। बता दें कि पंचमी तिथि स्कंदमाता का दिन है।

ज्योतिर्विदों के मुताबकि नवरात्र में दो गुरुवार आना भी शुभ संकेत है। नवरात्र की शुरुआत चित्रा नक्षत्र में होगी और नवमी श्रवण नक्षत्र में होगी। पर्व के दौरान राज, अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ग्रहों की स्थिति भी मंगलकारी रहेगी।

चौघड़िया से-

प्रातः 06.22 मि. से 07.49 मि. तक (लाभ)

 

प्रातः 07.50 मि. से 09.16 मि. तक (अमृत)

प्रातः 10.44 मि. से दोप. 12.11 मि. तक (शुभ)

दोप. 03.05 मि. से 04.32 मि. तक (चर)

दोप. 04.33 मि. से सांयः 06.00 मि. तक (लाभ)

श्रेष्ठ मुहूर्त-

 

 

प्रातः 06.42 से 06.57 तक (ब्रह्मवेला + द्विस्वभाव कन्या लग्न)

विशेष-

 

प्रातः 07.25 मि. से पूर्व घटस्थापन करना शुभ रहेगा।

बुधवार के दिन अभिजित मुहूर्त का यथासंभव त्याग करना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery