Wednesday, 3rd September 2025

MeToo कैंपेन: कंगना और सोनम कपूर में बढ़ा टकराव

Tue, Oct 9, 2018 6:47 PM

मुंबई। तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर के बीच विवाद से शुरू हुए MeToo कैंपेन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कंगना के साथ 'क्वीन' बनाने वाले निर्देशक विकास बहल के खिलाफ अब उनकी नई फिल्म 'सुपर 30' के हीरो रितिक रोशन भी सामने आए हैं। विकास बहल पर उनकी कंपनी 'फैंटम फिल्म्स' की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

रितिक रोशन का कहना है कि ऐसे इंसान के साथ वह काम करना पसंद नहीं करेंगे। रितिक रोशन के इन तेवरों से 'सुपर 30' का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। 'फैंटम फिल्म्स' में ही पार्टनर रहे विक्रमादित्य मोटवानी ने विकास बहल को सेक्स के मामले में आदतन बुरी लत रखने वाला इंसान बताते हुए उनके साथ कभी काम न करने की बात कही है। इसी कंपनी के एक अन्य साझीदार रहे अनुराग कश्यप भी विकास बहल की आलोचना करते हुए माफी मांग चुके हैं।

कंगना और सोनम कपूर में टकराव बढ़ा

इस बीच, अभिनेत्री सोनम कपूर और कंगना रनोट के बीच टकराव बढ़ गया है। सोनम कपूर का कहना था कि कंगना को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता। इस पर कंगना ने सोनम कपूर की जमकर खिल्ली उड़ाई और कहा कि वह उनको जज करने वाली कौन होती हैं। मैं उनकी तरह पिता के सहारे काम नहीं करती।

तनुश्री ने दी हाई कोर्ट जाने की चेतावनी

तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने संकेत दिए हैं कि अगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वह इस मामले को मुंबई हाई कोर्ट ले जाने के विकल्प पर विचार करेंगे। तनुश्री ने नाना पाटेकर, नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य और फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शनिवार को अंधेरी के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। सतपुते का कहना है कि पुलिस ने इसे एफआइआर के तौर पर दर्ज नहीं किया है। पुलिस नाना पाटेकर के खिलाफ एक्शन लेने के सवालों को लगातार टाल रही है। इस बीच, सोमवार को मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में नाना पाटेकर ने कहा कि उनके वकीलों ने उन्हें बोलने से मना किया है और वह अपने वकीलों की सलाह पर अमल करेंगे।

समी सिद्दीकी का दावा, पुलिस कर चुकी है जांच

फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के निर्माता समी सिद्दीकी ने सोमवार को ओशिवारा पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर तनुश्री दत्ता के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हुआ था। उन्होंने दावा किया कि गोरेगांव पुलिस पहले ही इस मामले की जांच कर चुकी है।

रजत कपूर ने मांगी माफी

एक महिला पत्रकार द्वारा अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाने के बाद अभिनेता और निर्देशक रजत कपूर ने सोमवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि कहा-अगर उन्होंने किसी को दुख पहुंचाया है या आहत किया है तो वह तहे दिल से माफी मांगते हैं।

कैलाश खेर ने आरोप नकारे

एक अन्य मामले में गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने अपने ऊपर दो महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकार दिया।

 

क्या है 'मीटू' आंदोलन

मीटू दरअसल यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक वैश्विक अभियान है। अक्टूबर 2017 में अमेरिकी फिल्म निर्माता हार्वे विन्सटीन पर कुछ महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए। इसके बाद कुछ और महिलाओं ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ है। लेकिन 'मीटू' को लोकप्रियता दिलाई अमेरिकी अभिनेत्री एलिजा मिलानो ने। उन्होंने हैशटैग के साथ इसका इस्तेमाल 15 अक्टूबर 2017 को ट्विटर पर किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस हैशटैग का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery