रायगढ़. रायगढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव एकताल के 58 मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में तेलंगाना गये हुए थे। जहां उन्हें एक संस्था विशेष से जुड़े लोगों के द्वारा जबरन डरा धमका कर काम करवाने की जानकारी रायगढ़ एसपी को मिली थी। जिसे जिले के तेजतर्रार एसपी ने गम्भीरता के लेते हुए तत्काल एक टीम गठित कर तेलंगाना के लिए रवाना किया और लगातार रायगढ़ से गयी पुलिस टीम को मार्गदर्शन कर वहां की वस्तुस्थिति पर अपनी निगाहें जमाए रखी। इसी कड़ी में आज रायगढ़ से गई पुलिस टीम ने अपना जौहर दिखाते हुए पूर्व में मिली सूचना के आधार पर तेलंगाना के कारखाने में दबिश दी और वहां से 58 मजदूरों को सकुशल बचा कर निकालने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है। खबर मिलने के बाद से सभी मजदूरों के परिवार में खुशी का माहौल है और सभी ने इसका श्रेय एसपी रायगढ़ दीपक झा को दिया है।
Comment Now