Tuesday, 15th July 2025

FB मैंसेजर पर अब बोलकर कर पाएंगे चैट का रिप्लाय

Mon, Oct 8, 2018 7:21 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। जहां फेसबुक, मोबाइल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सएप में नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है वहीं अब इसके मैसेंजर में भी एक नया फीचर आने वाला है। खबरों के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने मैसेंजर के लिए वॉइस कमांड टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर को किसी को मैसेज भेजने या रिप्लाय करने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वो वॉइस कमांड से भी ऐसा कर सकेगा।

हालांकि, इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन मीडिया में इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है। फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी वॉयस कमांड फीचर को टेस्ट कर रही है।

मैसेंजर को आसान बना देगा वॉयस कमांड फीचर:

फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अपने कर्मचारियों के बीच ही मैसेंजर को लेकर कई तरह के नई फीचर पर काम करती रहती है। आपको बता दें कि वॉयस कंट्रोल फीचर मैसेंजर का इस्तेमाल काफी आसान बना देगा। इससे पहले फेसबुक मैसेंजर को स्पीच ट्रांसक्रिप्शन की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया था जो कि Aloha वॉयस अस्सिटेंट का हिस्सा है। माना जा रहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के आने वाले पोर्टल वीडियो चैट स्क्रीन डिवाइस का ही एक हिस्सा है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक मैसेंजर अपने प्लेटफॉर्म को एसएमएस, स्नैपचैट, एंड्रायड मैसेज और अन्य टेक्स मैसेज प्लेटफॉर्म्स से अलग दिखाना चाहता है। देखा जाए तो दुनिया में करीब 130 करोड़ लोग मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery