रायपुर. छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा के लिए आयोग चुनाव तारीखों के ऐलान के करीब पहुंच गया है। अगले सप्ताह 12 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए जाने के संकेत हैं। इसे देखते हुए ही मुख्यमंत्री रमन सिहं और उनके मंत्रियों ने अपने विभागों के कामकाज समेटना शुरु कर दिए हैं। इसी कड़ी में होने वाली कैबिनेट की बैठक को अंतिम माना जा रहा है।
इधर, शुक्रवार को सीईओ सुब्रत साहू ने राज्य स्तर पर सेक्शन वार रिव्यू कर चुनाव तैयारियों को फाइनलाइज कर दिया है। हाल ही में सभी 90 विधानसभा सीटों के आरओ और एआरओ यानी निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अफसरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम और परीक्षा हुई है। इसमें भी आदर्श आचार संहिता के बारे में अफसरों को विस्तार से जानकारी दी गई है।
इसके साथ ही सभी जिलों में बनाई गई निगरानी टीम को अब अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसमें बाहर से आने वाले सुरक्षा और पुलिस बल के लिए किए जाने वाले इंतजाम के लिए भी निर्देश पहले ही जारी हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व यह आखिरी केबिनेट की बैठक हो सकती है। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दिए की संभावना है। राज्य में पर्यटन के विकास के लिए पर्यटन बोर्ड को दस करोड़ रुपए देने के साथ कर्मचारियों के लंबित डीए के भुगतान का आदेश हो सकता है।
चूंकि, यह इस सरकार की अंतिम कैबिनेट होगी इसलिए सीएम डाॅ. सिंह सभी मंत्रियों को पांच साल के कार्यकाल के दौरान दिए सहयोग के लिए आभार जताएंगे। साथ ही वे चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सभी पेंडिग काम पूरे करने और भविष्य में किसी तरह से के विवाद से बचने पूरे अध्ययन के बाद फाइलें नस्तीबध्द करने पर भी चर्चा होगी।
Comment Now