Saturday, 24th May 2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस / सुई धागा की सक्सेस को सेलिब्रेट करने इकट्‌ठा हुई टीम, अनुष्का ने किया तनुश्री का सपोर्ट

Sat, Oct 6, 2018 4:30 PM

अनुष्का शर्मा आैर वरुण धवन की फिल्म सुई-धागा मेड इन इंडिया काॅन्सेप्ट से इंस्पायर है।

बॉलीवुड डेस्क.  सुई धागा की सफलता के टीम ने इसको सेलिब्रेट किया। इस दौरान जब अनुष्का से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के केस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- "महिला होने के नाते ही नहीं, आपका वर्क प्लेस घर के बाद सबसे सेफ जगह होती है। काम करते हुए आपको डर नहीं लगना चाहिए चाहे आप किसी भी प्रोफेशन में हों। आपको वहां सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है। जो बातें बाहर आई हैं वो डराने वाली हैं।"

 

सम्मान करें, जजमेंट नहीं : अनुष्का को लगता है कि तनुश्री का सम्मान करना हमारा कत्वर्य है। वे कहती हैं- "तनुश्री ने जो किया उसके लिए हिम्मत की जरूरत होती है। यह इतना आसान नहीं है। जबकि आपको पता है कि चीजें आपके अनुकूल नहीं हैं। यही कारण है कि बहुत सारे लोग बोल नहीं पाते। इसलिए ये हमारा कर्तव्य है कि जब महिलाएं ऐसे हरकतों के बारे में आवाज उठाएं तो उनका सम्मान करें। अपना जजमेंट न दें, न ही उनके चरित्र का आकलन करें।"

 

सच सामने आएगा ही : अनुष्का को लगता है कि रिजल्ट जो भी हो। ऐसे केस में हमें महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए कि ताकि महिलाएं इसके बारे में शर्मिंदगी महसूस किए बिना बता सकें। वे कहती हैं कि - "सच सामने आ ही जाएगा। अगर कोई अपनी आपबीती सुना रहा है तो हमें कम से कम उसे सुनना चाहिए और सम्मान करना चाहिए। यह उन्हें हर परिस्थिति में बोलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसका मतलब ये नहीं है कि ऐसा सब जगह होता है या ऐसा कहीं नहीं होता"। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery