Saturday, 24th May 2025

अनुमान / अमेरिका में शॉपिंग सीजन के दौरान ज्वैलरी की बिक्री पर भारी पड़ेंगे आईफोन और एपल वॉच

Sat, Oct 6, 2018 3:58 PM

  • शॉपिंग सीजन में शॉपिंग ट्रेंड पर अमेरिका के सिटीजन बैंक और कंसल्टिंग डेलॉय का एनालिसिस
  • 50% से ज्यादा नए युवा ग्राहकों का रुझान एपल की ओर रहने का अनुमान

 

वॉशिंगटन.  अमेरिका में जल्द ही शॉपिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है। सिटीजन बैंक के की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में लोगों का रुझान सोने-चांदी के गहनों और हीरे जड़ी घड़ियों के मुकाबले एपल की नई आईफोन रेंज और एपल वॉच पर रहेगा।  


एक करोड़ से ज्यादा एपल वॉच की बिक्री का अनुमान
अमेरिकी फर्म कैस्सेंड सिक्योरिटीज के मुताबिक, शॉपिंग सीजन को देखते हुए दिसंबर तक एक करोड़ से ज्यादा एपल वॉच की बिक्री होगी। इस दौरान कंपनी के खाते में 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि एपल की बिक्री पर गूगल और फॉसिल जैसी दूसरी स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट की बिक्री कोई खास असर नहीं डालेगी। 


अंगूठी से ज्यादा बेहतर गिफ्ट आईफोन या वॉच
अमेरिका में शॉपिंग सीजन के दौरान ही ज्वैलरी की सबसे ज्यादा मांग रहती है। लेकिन एपल के नए प्रोडक्ट का इनकी बिक्री पर असर पड़ता है। अमेरिकी कंसल्टिंग फर्म डेलॉय के डेनियल बैकमैन के मुताबिक, इस सीजन में रिटेल बिक्री में 5% से 5.6% और ऑनलाइन शॉपिंग में 17% से 22% की बढ़ोतरी होगी। नए शॉपिंग ट्रेंड की बात करें 50% से ज्यादा नए युवा ग्राहकों का रुझान ऐसे उपहारों की ओर बढ़ा है जो उन्हें नया अनुभव देते हैं। उदाहरण के लिए हीरे जड़ी घड़ी या फिर अंगूठी को या तो आप पहनेंगे या फिर क्लेक्शन में रख देंगे, लेकिन आईफोन या वॉच से आपको हर दिन एक नया अनुभव मिलेगा।


स्विट्जरलैंड एक उदाहरण जहां एपल ने स्विस वॉच को पीछे छोड़ा

एपल वॉच की एक साल में बिक्री 80 लाख
स्विस वॉच की बिक्री 68 लाख
स्मार्टवॉच बाजार में एपल वॉच की हिस्सेदारी 41%

 

दुनिया में स्विट्जरलैंड की घड़ियों की सबसे ज्यादा मांग है, लेकिन पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच एपल ने घड़ियों की बिक्री के मामले में सभी स्विस कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। स्विट्जरलैंड की सभी कंपनियों ने दुनिया में 68 लाख घड़ियां निर्यात कीं। वहीं एपल ने इसी दौरान 12 लाख ज्यादा घड़ियां बेचीं।  

 

हर साल नई कार लेने जैसा ट्रेंड अब एपल के साथ
सिटीजन बैंक के रिटेल फाइनेंस ग्रुप हेड जैमी वार्ड के मुताबिक, एपल के आईफोन और वॉच के साथ अभी वही ट्रेंड चल रहा है जो 1950 और 60 के दशक में कारों के साथ था। उस दौर में ग्राहक हर साल कार बदलते थे। यही ट्रेंड अब आईफोन रेंज के साथ देखने को मिल रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery