रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा अब छोटे-छोटे सम्मेलनों के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोलने में जुटी। चुनाव की आचार संहित लागू होने से पहले भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांग, मजदूरों सहित अलग-अलग वर्गों का सम्मेलन कर रही है।
सम्मेलनों में भाजपा नेता मतदाताओं को केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियां गिना रहे, साथ ही फीड बैक भी ले रहे हैं ताकि विभिन्ना वर्गों से मिलने वाली राय को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके।
भाजपा नेता सम्मेलन में यह दावा कर रहे हैं कि बच्चों, बुजुर्ग, नौजवान, महिलाओं समेत हर किसी के लिए कोई न कोई अभिनव योजना सरकार चला रही है। भाजपा सरकार की मंशा है कि हर परिवार खुशहाल रहे और समाज की मुख्यधारा में जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करे। महिलाएं परिवार की मजबूत कड़ी होती हैं। वह सबको जोड़कर रखती हैं।
मातृशक्तियों की इसी बात से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी भी कार्य करती है। सभी को जोड़कर देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने के काम मे लगाना चाहती है। रायपुर दक्षिण विधानसभा में पिछले तीन दिन में महिला, बुजुर्ग और युवाओं का सम्मेलन हुआ है। भाजपा नेताओं ने कहा कि आने वाला चुनाव धर्मयुद्ध है। मातृशक्तियों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
Comment Now