Tuesday, 15th July 2025

तनुश्री मामले में नाना और विवेक के खिलाफ शिकायत दर्ज

Fri, Oct 5, 2018 4:24 PM

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में मोड़ आया है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज हुई है। महिला आयोग में वकालत करने वाले सोशल एक्टिविस्ट गौरव गुलाटी ने नाना पाटेकर और 'चॉकलेट' फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ मामला शिकायत करवाई है।

हाल ही में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि इस मामले के फिर उठने के बाद दो लोगों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की है। तनुश्री ने कहा है 'मुझे दो लीगल नोटिस मिले हैं। एक नाना पाटेकर की तरफ से और दूसरा विवेक अग्निहोत्री की ओर से। हैरेसमेंट के खिलाफ बोलने की यह कीमत है। इन दोनों की टीम मेरे खिलाफ भिड़ गई हैं और सोशल मीडिया व पब्लिक में दुष्प्रचार कर रही हैं। कल मैं घर पर थी। मेरे घर के बाहर पहरा देने वाले पुलिसवाले लंच पर गए थे तो दो संदिग्ध लोगों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की। बिल्डिंग के चौकीदारों ने उन्हें रोका।'

यह मामला बढ़ता जा रहा है और बॉलीवुड कलाकारों के भी इसको लेकर बयान सामने आ रहे हैं। हाल ही में इस मामले पर 'नमस्ते इंग्लैंड' की स्टारकास्ट अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा से भी बातचीत हुई। अर्जुन और परिणीति ने भी इसको लेकर अपनी बात रखी।

अर्जुन ने कहा 'मेरी दो बहनें फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इस शोर-शराबे में एक बात मिस हो रही है कि हर जगह होता है। हम लोगों को सुनना चाहिए। बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। इसके लिए बात होना जरूरी है और लोगों को सुनना होगा। हम सब पर अंगुली उठाई गई है। एक पुरुष होने के नाते हम सब में इक्वेलिटी होना चाहिए। हम लोगों को एनवायर्नमेंट मिलना चाहिए। हमको रेस्पेक्ट करना चाहिए। लेकिन इसको लेकर शोर नहीं किया जाना चाहिए। हम लोग भी इंडस्ट्री एक हिस्सा हैं।'

इस मामले पर परिणीति ने कहा 'तनुश्री दत्ता लगाए गए आरोप में अगर सच्चाई है तो सब उन्हें सपोर्ट करेंगे। चुप रहना कोई सॉल्यूशन नहीं है। यह सीरियस बात है जो किसी के साथ भी हो सकता है। किसी भी महिला के साथ एेसा होना बहुत बुरा है। अगर हम अपनी इंडस्ट्री या देश में खुदको सुरक्षित नहीं मान सकते तो हम कैसे रहेंगे कैसे काम करेंगे? मैं सोचती हूं कि यह गलत है लेकिन यह हुआ है। हम सब तनुश्री को सपोर्ट करेंगे। यहां तक कि पुरुष भी।'

आपको बता दें कि, फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के निर्देशक राकेश सारंग ने बताया है कि तनुश्री दत्ता मामले पर 8 अक्टूबर को नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और फिल्म निर्माता सामी सिद्दीकी सहित वो तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों पर अपनी बात कहेंगे l

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery