रायपुर । पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत प्रदेश के सात कांग्रेस नेताओं को शुक्रवार को दिल्ली बुलाया गया है। सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे और शाम को वायरल वीडियो पर चर्चा होने की संभावना है।
गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिव डहरिया दिल्ली रवाना हो गए, जबकि पीसीसी अध्यक्ष बघेल, वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, रामदयाल उइके शुक्रवार सुबह निकलेंगे।
सुबह छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया नेताओं के साथ राहुल गांधी के दौरे पर चर्चा करेंगे। राहुल इसी माह दो बार छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। उनका दौरा राजनांदगांव और कवर्धा का हो सकता है।
शाम को राहुल गांधी बैठक लेंगे, जिसमें पुनिया, बघेल, सिंहदेव और महंत उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में वायरल वीडियो पर बात होगी। चर्चा है कि पीसीसी अध्यक्ष पर कोई कार्रवाई हो सकती है या फिर राहुल वीडियो से विचलित न होकर चुनाव पर फोकस करने की नसीहत दे सकते हैं।
Comment Now