Saturday, 24th May 2025

अमेरिका में वारंट देने पहुंचे सात पुलिस अफसरों को मारी गोली, एक की मौत

Fri, Oct 5, 2018 3:49 PM

फ्लोरेंस। अमेरिका में घर पर वारंट देने पहुंची पुलिस पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। साउथ कैरोलिना प्रांत के फ्लोरेंस शहर में बुधवार को हुई इस घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और सात घायल हो गए। पुलिस को घायल हुए अपने साथियों को बचाने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन की मदद लेनी पड़ी। हमलावर ने कुछ बच्चों को दो घंटे तक बंधक भी बनाए रखा।

पुलिस ने हालांकि बच्चों को सुरक्षित छुड़ाकर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। फ्लोरेंस काउंटी के पुलिस प्रमुख एलेन हेडलर ने कहा, 'यह दहलाने वाली गोलीबारी की घटना थी। मैं उस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिसने एक बहादुर पुलिस अधिकारी खो दिया।' पुलिस प्रवक्ता जॉन वुकेला ने गोलीबारी में टेरेंस कैरीवे (52) की मौत की पुष्टि की है।

डार्लिंगटन के रहने वाले टेरेंस ने हाल ही में पुलिस विभाग में अपने 30 साल पूरे किए थे। फ्लोरेंस के शेरिफ माइक नन ने बताया कि घर के अंदर से गोलीबारी के बाद आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पुलिस बल को मदद के लिए बुलाना पड़ा। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि पुलिस अधिकारी क्यों वारंट देने गए थे। इस साल पहले भी हुई ऐसी घटना साउथ कैरोलिना में इस तरह की गोलीबारी में पुलिस अधिकारियों के घायल होने की इस साल यह दूसरी घटना है। गत जनवरी में यॉर्क काउंटी में 47 साल के एक पूर्व बैंकर ने चार पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी थी। इसमें एक की मौत हो गई थी। पूर्व बैंकर की पत्नी ने मारपीट पर पुलिस बुलाई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery