Monday, 14th July 2025

शहरवासियों ने ली प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ चांदमारी, मधुबनपारा, रियापारा में चला पूर्व विधायक विजय का प्लास्टिक मुक्त अभियान

Tue, Oct 2, 2018 7:20 PM

रायगढ़. शहर को प्लास्टिक से मुक्त करने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की पहल अब रंग लाने लगी है। पिछले दो माह से चल रहे अभियान का अब सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। शहरवासियों के हाथों में अब प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े के थैले नजर आ रहे हैं। रविवार को पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का कारवां चांदमारी, मधुबनपारा, रियापारा क्षेत्र में पहुंचा, जहां वार्डवासियों ने बाजे-गाजे के साथ श्री अग्रवाल का स्वागत किया और उनकी पहल पर सहमति जताते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली। 
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 40 से प्लास्टिक मुक्त अभियान का आगाज किया था। अब तक वे 20 से अधिक वार्डों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर चुके हैं और उनका प्रयास अब भी जारी है। इस दौरान वे प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए शहरवासियों को शपथ भी दिला रहे हैं। वे खुद अपने हाथों से लोगों को कपड़े की थैलियां बांट रहे हैं। उनकी इस पहल का बेहतर प्रतिसाद शहर में देखने को मिल रहा है। रविवार को पूर्व विधायक श्री अग्रवाल मधुबनपारा पहुंचे, तो उनका वार्डवासियों ने जबर्दस्त स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने वार्डवासियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। श्री अग्रवाल ने मधुबनपारा, रियापारा, चांदमारी में घर-घर पहुंचकर कपड़े की थैलियां भी बांटी। कार्यक्रम का संचालन अनुपम पाल व बाबा खान ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे। 
ये रहे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित 
विजय अग्रवाल के प्लास्टिक मुक्त अभियान के दौरान मधुबनपारा, रियापारा व चांदमारी क्षेत्र में घर-घर दस्तक दी और कपड़े की थैलियां बांटी। इस दौरान पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, श्याम तिवारी, महिला मोर्चा की महामंत्री शोभा शर्मा, लक्ष्मी वैष्णव, शीला साहू, कल्पना, लक्ष्मी भगत, चमेली, पुष्पा प्रधान, राजमती सिदार, लाडले खान, बाबा खान, वरिष्ठ पार्षद कौशलेष मिश्रा, अशोक यादव, अरुण गुरुजी, सीताराम विश्वकर्मा, महेश शुक्ला, अमित शर्मा, अविनाश चौहान, किरण शर्मा, जिमी अग्रवाल, मनीष चौहान, कमलेश शर्मा, विजय ठाकुर, प्रदीप पटनायक, रमेश तिवारी, शमीम कादरी, इनायत खान, रमेश तिवारी, बबलू बैरागी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।  

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery