Tuesday, 15th July 2025

विधायक उमेश की पदयात्रा लगातार जारी वि.खं. रायगढ़ के ग्राम कुशवाबहरी, मुरालीपाली, डोंगाढ़केल, पदसदा, केराझर में किया जनसंपर्क

Tue, Oct 2, 2018 7:03 PM

रायगढ़. विधायक खरसिया उमेश पटेल द्वारा षुरू किया गया पदयात्रा सतत् जारी है जिसमें विधायक प्रत्येक गांव के घर-घर जाकर लोगों से मिल जुलकर प्यार एवं आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल 29 सितंबर को ग्राम कुशवाबहरी, मुरालीपाली, डोंगाढ़केल, परसदा एवं केराझर में गांव पहुंचकर, द्वार-द्वार जाकर प्यार एवं आशीर्वाद लिए और लोगों को वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के सरकार के कुनीति, जनता विरोधी एवं भ्रष्टाचार संबंधी बातों को बताए तथा सभी से अपील किए कि आगामी समय में ''वक्त है बदलाव काÓÓ लाना है तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है, एवं इस किसान विरोधी, मजदूर विरोधी तथा कर्मचारी विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। विधायक के पदयात्रा के दौरान प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से पूरा परिवार बाहर निकलकर फूल-मालाओं से स्वागत कर विधायक को जो प्यार और आशीर्वाद जनता द्वारा दिया जा रहा वो देखते ही बनता है। इस स्नेह और आशीर्वाद को देखकर यह नही लगता कि यह राजनैतिक कार्यक्रम है बल्कि यह एक पारिवारिक कार्यक्रम सा लगता है परिवार के लोग आपस में मिल रहे हैं। पदयात्रा के दौरान प्रत्येक गांव के आमजनता एवं कार्यकर्ता ही अपने लाडले विधायक के बातों से सहमत होकर वर्तमान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने तथा अपने विधायक को पिछली चुनाव से और अधिक प्यार और आशीर्वाद देने के लिए कृत संकल्पित होते नजर आ रहे हैं। उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में वि.खं. रायगढ़ के ग्राम कुशवाबहरी, मुरालीपाली, डोंगाढ़केल, परसदा एवं केराझर के सभी ग्रामों के सभी वरिश्ठ कार्यकर्ता, युवा कार्यकर्ता, पंच, सरपंच एवं बीडीसी, डीडीसी एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery