पुरे दिन शहर में रोशन ने किया भूमि पूजन
Tue, Oct 2, 2018 7:02 PM
रायगढ़. नगर निगम क्षेत्र के सामुदायिक भवन और मंगल भवन के भूमि पूजन कर इन कार्यो को गति प्रदान करने का कार्य किया। रायगढ़ विधायक ने आधा दर्जन से भी अधिक जगह पुरे घूम-घूमकर इन भूमि पूजन किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सभी जगह जगह अपने चहेते विधायक का स्वागत किया। रोशनलाल अग्रवाल ने इन कार्यो में शीघ्रता बरतने को कहा और सभी कार्यो में गुणवत्ता बरतने को कहा।
रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने अगर निगम क्षेत्र के सभी नवीन कार्यो का भूमि पूजन किया। इसका आगाज रोशनलाल ने धोबी पारा से किया यहाँ पर सामुदायिक भवन के लिए भूमि पूजन हुआ। सभी कार्यकर्ताओ ने व मोहल्लेवासियो ने इस पहल के लिए विधायक रोशनलाल को साधुवाद दिया। रोशनलाल अग्रवाल के साथ उनके सभी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज पुरे समय उनके साथ समय शामिल रहे। पुष्पवाटिका चांदमारी में सांस्कृतिक मंच भूमिपूजन के बाद बैकुंठपुर में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने को गए यहाँ भी वार्ड के लोगो ने अपने विधायक का आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात जयसिंह तालाब रायगढ़ परिसर में सांस्कृतिक मंच का भूमिपूजन किया। इसके बाद विधायक रोशनलाल सीधे पुसौर गए जहा उन्होंने पुसौर से छिछोर उमरिया सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया यह कार्य 14 करोड़ 72 लाख लागत से बनने वाले है यह सड़क बदतर हो गई थी विधायक रोशन के प्रयासों से यह सम्भव हो पाया। इसके लिए सभी ग्रामीणों ने विधायक रोशन को आशीर्वाद दिया। विधायक रोशन की टीम इसके बाद केसापाली पहुंची जहा पर केसपाली पहुंच मार्ग पुसौर मे सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस मार्ग को बनवाने का रोशन ने हाल ही में वादा किया था। केसापाली से गोतमा पुसौर क्षेत्र में1 करोड़ 72 लाख लागत से 1.6 किलोमीटर तक बनेगी। साथ ही साथ राम चंडी मंदिर परिसर तुरंगा में कोलता समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया तुरंगा रणचंडी मंदिर परिसर की लागत 5 लाख रुपये की है इस कार्यक्रम के बाद विधायक रोशनलाल ने कोलता समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन पुसौर में उत्कल ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सभी जगहों पर के कार्यो के भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यो के लिए विधायक रोशनलाल को सभी बड़ो का आशीर्वाद व छोटो की दुवाये मिली। ये सारे कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ हो जाएंगे। विधायक के प्रयासों से ही ये सारे कार्य सम्भव हो पाए है।
Comment Now