Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / ट्रम्प का दावा- मुझे खुश रखने के लिए व्यापारिक समझौता करना चाहता है ‘टैरिफ किंग’ भारत

Tue, Oct 2, 2018 6:29 PM

  • भारत-अमेरिका के बीच पिछले साल कारोबार बढ़कर 8.32 लाख करोड़ रुपए हो गया
  • ट्रम्प ने अमेरिका की हार्ले डेविडसन बाइक पर लगने वाले आयात शुल्क को गलत बताया

 

वॉशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि उन्हें खुश रखने के लिए भारत अमेरिका के साथ तुरंत व्यापारिक समझौता करना चाहता है। यह बात ट्रम्प ने सोमवार को मैक्सिको और कनाडा के साथ हुए व्यापारिक समझौते की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने भारत को ‘टैरिफ किंग’ भी कहा।

‘टैरिफ के मुद्दों पर बात ही नहीं हुई’

  1.  

    ट्रम्प बोले, ‘‘व्यापारिक समझौतों के लिए मैंने ब्राजील और भारत जैसे देशों से कभी बात नहीं की। पिछली सरकारों ने टैरिफ के मुद्दे पर मेरी तरह विचार ही नहीं किया, जिसकी वजह से अमेरिका इस दिक्कत का सामना कर रहा है।’’

     

  2.  

    ट्रम्प ने कहा कि भारत ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर काफी ज्यादा टैरिफ लगाया है। यह 100% से भी ज्यादा है। ट्रम्प ने कहा कि भारत से रिश्ते काफी अच्छे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी। उन्होंने डील को लेकर हमसे बात की, लेकिन हमने कोई चर्चा ही नहीं की।

     

  3.  

    ट्रम्प ने कहा कि वॉशिंगटन नए व्यापारिक समझौतों के लिए यूरोपियन संघ, चीन, जापान और भारत से बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीयों से पूछा कि वे वॉशिंगटन के साथ व्यापार क्यों करना चाहते हैं। जवाब मिला कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए है। 

     

  4.  

    पिछले हफ्ते भी ट्रम्प ने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहता है, क्योंकि वह अपने उत्पादों पर आयात शुल्क नहीं चाहता। ट्रम्प पहले भी भारत पर अमेरिकी उत्पादों में 100% आयात शुल्क लगाने का आरोप लगाकर व्यापार युद्ध शुरू करने की धमकी दे चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery