Saturday, 24th May 2025

फोर्ब्स / दुनिया की 250 प्रतिष्ठित कंपनियों में 12 भारतीय; इन्फोसिस, टीसीएस टॉप-50 में शामिल

Tue, Oct 2, 2018 6:21 PM

  • अमेरिकी कंपनी वॉल्ट डिजनी पहले नंबर पर रही
  • लिस्ट में इन्फोसिस की 31वीं, टीसीएस की 35वीं रैंक 
  • टाटा समूह की 3 कंपनियों टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील को जगह मिली
  • बैंकिंग-फाइनेंस सेक्टर से सिर्फ एचडीएफसी शामिल, इसकी 217वीं रैंक
  • अमेरिका की सबसे ज्यादा 61, जापान की 32, चीन की 19 कंपनियां शामिल

 

नई दिल्ली. फोर्ब्स ने सोमवार को दुनिया की 250 सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की लिस्ट जारी की। इनमें 12 भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई। इन्फोसिस को 31वीं रैंक मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 35वां नंबर है। अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी वॉल्ट डिजनी लिस्ट में सबसे ऊपर है। दूसरा नंबर भी अमेरिका की होटल और रिसॉर्ट कंपनी हिल्टन का है। इटली की कार कंपनी फेरारी तीसरे नंबर पर रही।

टॉप-100 में 3 भारतीय कंपनियां

  1.  

    कंपनी रैंक
    इन्फोसिस 31
    टीसीएस 35
    टाटा मोटर्स 70
    टाटा स्टील 131
    लार्सन एंड टुब्रो 135
    ग्रासिम इंडस्ट्रीज 154
    जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन 156
    महिंद्रा एंड महिंद्रा 164
    एशियन पेंट्स 203
    एचडीएफसी 217
    सेल 227
    आईटीसी 239

     

  2.  

    लिस्ट में अमेरिकी कंपनियों की संख्या सबसे ज्यादा 61 रही। चौथे नंबर पर फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी वीजा चौथे नंबर पर और डिजिटल पेमेंट फर्म पेपल 5वें नंबर पर रही।

     

  3.  

    मीडिया कंपनी नेटफ्लिक्स ने छठे और सीमेंस ने सातवें नंबर पर जगह बनाई। इंटरनेट रिटेलर अमेजन को 8वीं, मैरियट इंटरनेशनल को 9वीं और मास्टरकार्ड को 10वीं रैंक मिली।

     

  4.  

    वीडियो गेम बनाने वाली जापान की निनटेन्डो 11वें और टोयोटा 12वें नंबर पर रही। जापान की 32 कंपनियां लिस्ट में शामिल हुईं। चीन की 19, फ्रांस की 13 और जर्मनी की 11 कंपनियों को जगह मिली।

     

  5.  

    कंपनियों की रैंकिंग कई पैमानों के आधार पर की गई। इनमें भरोसा, समाज के प्रति जिम्मेदारी, उत्पादों का प्रदर्शन और नियोक्ता के तौर कंपनी की सेवाएं जैसे मापदंड शामिल हैं।

     

  6.  

    लिस्ट तैयार करने के लिए फोर्ब्स ने स्टेटिस्टा से पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर 60 देशों के 15 हजार लोगों पर सर्वे किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery