बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में झांसी की रानी बनी कंगना का जबरदस्त अंदाज सामने आया है। वीरांगना के रूप में कंगना ने अपना अलग ही रूप दिखाया है। टीजर की शुरुआत होती है अमिताभ बच्चन की बैकग्राउंड आवाज से जो कि 2 मिनट में मणिकर्णिका की गाथा सुनाते हैं। इसके अलावा कंगना तलवारबाजी, घुड़सवारी हुए ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आती हैं।
रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है मणिकर्णिका: यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी बयां करेगी। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ‘बाहुबली’ के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म के कॉस्ट्यूम नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं। इसके लिए उन्होंने छह महीने से ज्यादा का वक्त लिया। उनके साथ इस काम में करीबन 40 लोग जुटे हुए थे। कंगना ने शूट पर जाने से पहले तकरीबन 40 दिन तलवार बाजी सीखी थी। इस फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे और अतुल कुलकर्णी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
ऋतिक की सुपर 30 से टकराएगी मणिकर्णिका: फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2019 है। इसी दिन कंगना के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होगी। ऐसे में दोनों ही फिल्मों का बॉक्सऑफिस पर क्लैश होगा।
130 करोड़ रुपए है फिल्म का बजट: फिल्म की मेकिंग पर अब कुल खर्च 130 करोड़ हो गया है। कंगना ने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए फीस ली है। साथ ही 10 करोड़ रुपए फिल्म की वीएफएक्स पर खर्च हो रहे हैं। कंगना द्वारा निर्देशन की कमान संभालने के बाद कर्जत में फिल्म के कुछ हिस्से रिशूट किए जा रहे हैं। फिल्म के ज्यादातर कलाकारों को फिर से बुलाया गया। फिल्म के डायरेक्टर कृष हैं लेकिन कंगना फिल्म के निर्देशन से खुश नहीं थीं इसलिए उन्होंने बाद में खुद निर्देशन की कमान संभालने का फैसला लिया। हालांकि उन्होंने क्रेडिट में बतौर डायरेक्टर नाम जुड़वाने से इनकार कर दिया है।
Comment Now