Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / ट्रम्प ने अपने कार्यकाल का एक-चौथाई समय गोल्फ खेलते हुए बिताया

Mon, Oct 1, 2018 4:26 PM

  • ऑफिस टाइम में गोल्फ खेलने के लिए 2014 में ओबामा की आलोचना कर चुके हैं ट्रम्प
  • कार्यकाल के पहले 100 दिन में ट्रम्प 19 बार गोल्फ क्लब गए

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब तक के अपने कार्यकाल का एक-चौथाई (25.32%) समय गोल्फ खेलते हुए बिताया। ट्रम्प ने 20 जनवरी 2017 को पद ग्रहण किया था। तब से अब तक 616 दिनों में ट्रम्प 156 बार गोल्फ के मैदानों में गए। यह अमेरिका के पिछले तीन राष्ट्रपतियों, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा के मुकाबले सबसे ज्यादा है। 

 

पहले 100 दिनों में ही तोड़ दिया था पिछले तीन राष्ट्रपतियों का रिकॉर्ड
2016 में ट्रम्प राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए प्रचार कर रहे थे। उस वक्त के तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा के बारे में ट्रम्प ने वर्जीनिया रैली में कहा था, “एक राष्ट्रपति को गोल्फ खेलने में समय नहीं बिताना चाहिए। मैं आपके लिए काम करूंगा, मेरे पास गोल्फ खेलने का समय नहीं होगा।” हालांकि, अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही उन्होंने 19 बार गोल्फ कोर्स का दौरा किया। उनके मुकाबले शुरुआती 100 दिनों में ओबामा सिर्फ एक दिन और क्लिंटन पांच दिन गोल्फ कोर्स गए थे। बुश तो एक भी दिन गोल्फ कोर्स नहीं गए थे। ट्रम्प आमतौर पर वीकेंड्स में अपने गोल्फ कोर्स में खेलते दिखते हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की तरफ से इस बारे में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया जाता।

 

गोल्फ खेलने की वजह से ट्रम्प के टारगेट पर थे ओबामा

 

ट्रम्प ने अपनी चुनावी रैलियों में ओबामा के गोल्फ के शौक को हथियार बनाया था। चार साल पहले भी उन्होंने ओबामा के गोल्फ खेलने पर निशाना साधा था। 14 अक्टूबर 2014 के ट्वीट में ट्रम्प ने कहा था, “आप मान सकते हैं कि जब अमेरिका इतनी परेशानियों का सामना कर रहा है ठीक उसी वक्त राष्ट्रपति ओबामा अपना समय गोल्फ खेल कर बिता रहे हैं।” 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान भी ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए व्हाइट हाउस कभी न छोड़ने की बात कही थी। 

 

मैक्केन को श्रद्धांजलि देने के दिन भी गोल्फ खेल रहे थे ट्रम्प

25 अगस्त को रिपब्लिकन सांसद जाॅन मैक्केन के निधन के बाद भी ट्रम्प उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे थे। जिस दिन देशभर के लोग वॉशिंगटन में जमा हुए, उस दिन ट्रम्प अपने गोल्फ मैदान में शॉट्स लगा रहे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery