Saturday, 24th May 2025

टेस्ला /मस्क 290 करोड़ रुपए देंगे, कंपनी के सीईओ बने रहेंगे; छोड़ना पड़ेगा चेयरमैन का पद

Mon, Oct 1, 2018 4:16 PM

  • मस्क ने 7 अगस्त को टेस्ला के निजीकरण की बात कही, लेकिन 24 अगस्त को अपनी बात से मुकर गए
  • उनके बयान से टेस्ला के शेयर लुढ़के जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ, एसईसी ने उन्हें हटाने की मांग की थी

 

कैलिफोर्निया. टेस्ला और उसके सीईओ एलन मस्क अमेरिकी सरकार को चार करोड़ डॉलर (करीब 290 करोड़ रुपए) अदा करने को तैयार हैं। इस समझौते के बाद अमेरिकी रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) उनके खिलाफ दायर मुकदमा वापस लेगा। एसईसी ने शनिवार को इस समझौते की जानकारी दी। एसईसी ने गुरुवार को मस्क के खिलाफ दायर अपने मुकदमे में दावा किया था कि उन्होंने झूठे और निवेशकों को गुमराह करने वाले बयान दिए।

मस्क और टेस्ला दोनों देंगे 2-2 करोड़ डॉलर

  1.  

    ताजा समझौते के बाद मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी के सीईओ बने रहेंगे, लेकिन कम से कम तीन साल के लिए उन्हें कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ना पड़ेगा। समझौते के मुताबिक, मस्क और कंपनी दोनों को इस मुकदमे को खत्म करने के लिए दो-दो करोड़ डॉलर देने होंगे।

     

  2.  

    इस समझौते से टेस्ला के ऊपर मंडराता संकट का बादल छट गया है। दरअसल, निवेशक मस्क के बिना भविष्य में आने वाली चुनौतियों से कंपनी के निपटने की क्षमताओं को लेकर चिंतित थे। मस्क की तुलना एपल के को-फाउंडर स्टीव जाब्स समेत सिलिकॉन वैली के सम्मानित और दूरदर्शी उद्यमियों से की जाती है।

     

  3. मस्क के ट्वीट के बाद से शुरू हुआ था विवाद

     

    मस्क ने 7 अगस्त को ट्वीट किया। इसमें उन्होंने टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी। इससे कंपनी के शेयर में 11% उछाल आया। इसके बाद 24 अगस्त को कहा कि सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड से सिर्फ बात चल रही थी। मस्क ने कहा, "मुझे भरोसा था कि 420 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से फंड मिल जाएगा।" इस बयान के बाद टेस्ला के शेयर में 9% गिरावट आई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery