रोहित एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे। यह दूसरा मौका है जब रोहित रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। इस साल जुलाई में भी वे नंबर दो पर पहुंचे थे। वहीं, शिखर ने चार स्थान की छलांग लगाई। वे पांचवें स्थान पर पहुंचे।
इन दोनों के अलावा कुलदीप को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। कुलदीप ने एशिया कप में 10 विकेट लिए। इससे उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ। वे गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। यह उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर भारत के जसप्रीत बुमराह काबिज हैं।
एशिया कप में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 10-10 विकेट लिए। राशिद ने 43.5 की औसत से 87 रन भी बनाए। इससे वे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को दूसरे नंबर पर धकेल दिया।
ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले राशिद अपने देश के पहले और ओवरऑल 32वें क्रिकेटर हैं। उन्हें ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ। गेंदबाजी रैंकिंग में वे दूसरे नंबर पर बरकरार रहैं।
Comment Now