ग्वालियर. ग्वालियर के संस्कृति गार्डन में रविवार को हुए भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन (ग्वालियर पूर्व) में जमकर बवाल हुआ। यहां महिलाओं को गिफ्ट बांटे जाने थे। गिफ्ट नहीं मिलने पर महिलाएं भड़क गईं। आयोजकों ने मंच से गिफ्ट पैक महिलाओं की ओर उछाले, लेकिन इन्हें झपटने के लिए हंगामा शुरू हो गया और भगदड़ मच गई।
यह देखकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह मंच से उतरकर चले गए। इसके बाद हंगामा और तेज हो गया। छीनाझपटी में कुछ महिलाओं के मंगलसूत्र व सोने की चैन लूट ली गईं। भगदड़ में गिरी टेबल से टकराकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गईं। जबकि कई को मामूली चोटें आईं। हंगामे के आखिर में पहुंची पुलिस ने महिलाओं को डपटकर भगा दिया।
तोड़फोड़ की, फिर मंच पर माइक संभाला और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए : पूरे घटनाक्रम से आगबबूला महिलाओं ने मंच पर पहुंचकर माइक थाम लिया और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंच पर रखीं कुर्सियों को फेंका और बैनरों को फाड़ दिया। यहां लगीं भाजपा के शीर्ष नेताओं की तस्वीरें भी गिरा दी गईं। बैनरों में आग लगा दी, जिसे वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं डालकर बुझाया। बात यहीं खत्म नहीं हुईं। गुस्साई महिलाएं टेंट वाले की कुर्सियां उठाकर घर ले जाने लगीं।
मंत्री बोलीं- हमने पता कर लिया, कहीं कुछ नहीं हुआ, सम्मेलन शांतिपूर्ण रहा : हंगामे के बाद मंत्री माया सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि संस्कृति गार्डन में कहीं कोई घटना नहीं हुई। कार्यकर्ता सम्मेलन शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ है। कुछ लोगों ने बताया था कि सम्मेलन में हंगामा हुआ है। हमने पता कर लिया, कहीं कुछ नहीं हुआ है।
वादा था- ढाई हजार रुपए, बैग, घड़ी, साड़ी मिलेगी : हर महिला को ढाई हजार रुपए, बैग और घड़ी व साड़ी गिफ्ट में देने का भराेसा दिया गया था। इस कारण सम्मेलन में ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र के भीम नगर, 60 फुटा रोड, गोदाम बस्ती, गल्ला कोठार, श्रीनगर कॉलोनी, न्यू मेहरा कॉलोनी, अरब साहब की दरगाह, अंबेडकर नगर आदि में रहने वाली महिलाओं की भीड़ पहुंच गई।
और हकीकत में यह मिला : ग्वालियर पूर्व की भाजपा विधायक व नगरीय आवास एवं विकास मंत्री माया सिंह व भाजपा के चुनाव चिन्ह वाला एक कपड़े का बैग। एक लोकल घड़ी, भाजपा एवं माया सिंह द्वारा कराए गए कार्यों की दो किताबें एवं कैलेंडर।
इन महिलाओं के जेवरात लूटे
हमसे कहा गया था कि मेला मैदान में 2500 रुपए और ट्रॉली बैग मिलेगा। यहां तो आने से नुकसान हो गया। मेरा मंगलसूत्र ही चला गया। - कृष्णा राठौर, मेहरा कॉलोनी
अफरातफरी में मेरा पर्स, पांच हजार रुपए और जेवरात न जाने कौन छीन ले गया। यहां महिलाओं की सुरक्षा तो नहीं की, उल्टा हमें लुटवा दिया गया। अब नुकसान को कौन भरेगा। - अाशी शर्मा, थाटीपुर
मेरा पैर टूट गया। मंगलसूत्र भी लोग छीनकर ले गए। अब नेता भाग गए कोई सुनवाई नहीं करा है। अब भाजपा के नेता आएं। हम उन्हें सिखाएं सबक। - प्रेमवती, भीमनगर
Comment Now