सलमान खान की फिल्म 'लव यात्री' से वरीना हुसैन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वरीना बताती हैं कि मैं मॉडलिंग की पृष्ठभूमि से हूं, इसलिए मुझे काम करने में काफी आसानी हुई।
वरीना कहती हैं ''मैंने अपने घर में जीविका के लिए काफी कुछ किया।'' सलमान खान से पहली मुलाकात के बारे में वह कहती हैं ''मैंने इस फिल्म के लिए एक लड़के के साथ ऑडिशन दिया था जो कि एक फादर वाला सीन था।सलमान ने दोनों को देखा था, मैं फिर गैलेक्सी गई थी. वहां हम लोगों की रीडिंग हुई तो उन्होंने बोला कि आपका ऑडिशन देखा है और अच्छा है। उस दिन सोनाक्षी सिन्हा भी थीं, उन्होंने ही मुझे साइनिंग अमाउंट दिया था, तो मैं बहुत खुश हो गई थी।''
वरीना कहती हैं कि मैं काफी लोगों की फिल्में देखती हूं, मैंने फिल्में देख-देख कर बहुत सीखा है। मैंने रेखा और माधुरी को काफी फॉलो किया है।
वरीना अफगानिस्तान से हैं। वे अब कई साल से दिल्ली में रहती हैं। वह बताती हैं 'अफगानिस्तान के हालात ठीक नहीं थे। हमें एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ा। अफगानिस्तान में उतना विकास नहीं था। मेरी मां वहां पर टैक्सी ड्राईवर थीं। वहां अगर घर में कोई मर्द नहीं हैं तो काफी दिक्कत होती है, इसलिए मुझे मां लेकर बाहर निकल गई। मैं कभी वापस जाना चाहूंगी, क्योंकि वो मेरी बर्थ प्लेस है।'
वरीना कहती हैं 'उज्बेकिस्तान में भी हम रहे, लेकिन वहां की हमें भाषा समझ नहीं आती थीं। फिर हम लोग भारत आ गए। मां ने कई प्रोफेशन अपनाए, हर तरह के काम किए ताकि मेरी परवरिश अच्छी हो। वह जिम प्रशिक्षक थीं, फिर और भी काफी काम करती थीं। बाद में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की तो घर की जिम्मेदारी संभाल ली।''
वरीना ने बताया कि अफगानिस्तान में बॉलीवुड बहुत लोकप्रिय है, वहां के लोग फिल्में बहुत देखते हैं।
Comment Now