Saturday, 24th May 2025

Movie Review: कोई धमाका नहीं कर पाई 'पटाखा', मिले इतने स्टार्स

Fri, Sep 28, 2018 6:25 PM

स्टार कास्ट: सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, विजय राज, सानंद वर्मा

निर्देशक: विशाल भारद्वाज

निर्माता: विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज व अन्य

रेटिंग: पांच (5) में से दो (2) स्टार

अवधि: 2 घंटा 16 मिनट

 

‘मैं तेरा खून पी जाउंगी’, ‘मैं तुझे जिन्दा नहीं छोडूंगी’ आ...शोर शराबा! ढन..डन..टन ..यहां से फिल्म शुरू होती है। दो बहनों की लड़ाई। आखिर वो लड़ क्यों रही हैं ये कहीं समझ नहीं आता?

अचानक एक बहन कहती है आ.. मैं अंधी हो गयी। एक कहती है आ.. मैं गूंगी हो गयी। अब इलाज क्या है?

डॉक्टर थक गए, हार गए। इलाज है- युद्ध।

आ.. ‘मैं तेरा खून पी जाउंगी’, ‘मैं तुझे मार डालूंगी’, ‘मैं तुझे कच्चा चबा जाउंगी’ ये डंडा इधर.. ये डंडा उधर..

मेडिकल साइंस को चैलेंज करते हुए एक की आंख वापस आ जाती है तो दूसरी की जुबां वापस आ जाती है।

बहुत ही शोर शराबा और फिल्म खत्म हो जाती है।

विशाल भारद्वाज इस बार राजस्थान के एक छोटे से गांव के इर्द गिर्द बुनी गयी एक कहानी ‘पटाखा’ लेकर आए हैं। ये दो बहनों चंपा उर्फ बड़की (राधिका मदान) और गेंदा उर्फ छुटकी (सान्या मल्होत्रा) की कहानी है, जो एक दूसरे से दूर होना चाहती हैं, लेकिन किस्मत उन्हें फिर साथ ला पटकती है। छुटकी और बड़की बचपन से ही आपस में बिना बात के खूब लड़ती हैं, जिसका विवरण आप ऊपर पढ़ चुके हैं।

विशाल भारद्वाज इस फिल्म से अपने चाहने वालों को निराश करते हैं। एक दो सीन छोड़ दें तो यह फिल्म झेलना आसान नहीं। अपनी रिस्क पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery