Thursday, 22nd May 2025

महाभारत छत्तीसगढ़ / मुरारका की बातों को भुनाएगी कांग्रेस; भाजपा का स्टैंड- नो सीडी पॉलिटिक्स

Thu, Sep 27, 2018 6:35 PM

  • सीडी कांड : करवट लेती सियासत में दोनों दल टटाेल रहे एक-दूसरे की रणनीति
  • कांग्रेस के निशाने पर भाजपा के बड़े नेता भी, षड्यंत्र ही पार्टी के लिए बड़ा मुद्दा

 

रायपुर. सीडी से सियासत में आए उबाल ने भाजपा-कांग्रेस को रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। कांग्रेस मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका की बातों को भुनाने की तैयारी में है। भाजपा सवाल उठाएगी  कि  अश्लील सीडी बांटना कहां तक सही है। 

भाजपा के बड़े नेताओं काे बताया षड्यंत्र में शामिल

  1.  

    सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को अब कांग्रेस इसे भाजपा के खिलाफ बड़े मुद्दे के रूप में कन्वर्ट करने की तैयारी में है। क्योंकि मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका भाजपा नेता (अब निष्कासित) ने कांग्रेस अध्यक्ष को पाक साफ बता दिया और भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ ताल ठोंक दी। मुरारका ने सीबीआई की कार्रवाई को गलत बताते हुए भाजपा के कुछ प्रमुख लोगों की ओर षड्यंत्र का इशारा किया है। अब कांग्रेस इन आरोपों को भुनाएगी। इसके लिए वह नए सिरे से रणनीति बना रही है। समंस जारी हुआ था तभी से कांग्रेस के प्रमुख वकील और कई सीनियर लीडर चाह रहे थे कि भूपेश को बेल ले लें। लेकिन भूपेश इसे चुनावी मुद्दे के रूप में बदलना चाहते थे। कैलाश मुरारका ने जिस ढंग से भूपेश को पाक साफ बताया, उसे कांग्रेस इस रूप में भुनाएगी कि एक भाजपा नेता पीसीसी चीफ को बेदाग बता रहा है और भाजपा के इशारे पर सीबीआई ने भूपेश को आरोपी बना दिया। चुनावी समर में कांग्रेस भाजपा पर बड़े आक्रमण की रणनीति पर आगे बढ़ेगी। 

     

  2. भाजपा उठाएगी सवाल- अश्लील सीडी बांटना कहां तक सही

     

    सीडी प्रकरण में बेफिक्र नजर आ रही भाजपा अब तक कांग्रेस के प्रदर्शन और बयानी हमलों का जवाब पलटवार से ही दे रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को भुनाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्लान फेल हो गया, इसलिए अब वह आंदोलन को खींचने की बजाय बेल की कोशिश में लग गई है। पार्टी नेताओं ने जगह-जगह यही संदेश देगी कि कांग्रेस अश्लील सीडी बांटकर खुद को शहीद बताने की कोशिश में है। पूरे राज्य में सवाल खड़ा किया जाएगा कि फर्जी सीडी बांटकर किसी की इज्जत उछालना कहां तक उचित है। यानी भाजपा उसी अपनी उसी रणनीति पर कायम रहेगी, जो भूपेश पर जुर्म दर्ज होने के साथ ही बनी थी। इसी रणनीति के तहत भूपेश के जेल जाने और बेल न लेने को सोची-समझी स्क्रिप्ट बताया जाएगा, जिसे कांग्रेस के आला नेताओं ने लिखा है। कुल मिलाकर पूरी तैयारी यही है कि मुरारका के बयानों से उबल रही सियासत की चिंगारी पार्टी तक न पहुंच पाए।

     

  3. उस आका पर कोई बात नहीं करता जिससे पुलिस सक्रिय हुई और खड़ा हुआ सीडी कांड

     

    सीडी मामले में सीबीआई के चालान के बाद तीन दिनों से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। उस आका पर कोई बात नहीं कर रहा है जिसकी वजह से पुलिस सक्रिय हुई थी और सीडी के साथ गिरफ्तारियां हुई थीं। 

     

  4. 11 महीने चली सीबीआई की जांच, 2062 पन्ने की चार्जशीट और 100 गवाह

     

    सीबीआई ने 2062 पन्ने की चार्जशीट और 100 गवाहाें पूछताछ के बाद भी ‘आका’ का खुलासा नहीं किया है। दोनों दलों के नेता भी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे। रिपोर्ट लिखाने वाले भाजपा नेता प्रकाश बजाज ही आका के बारे में मुंह नहीं खोलना चाहते। उनका कहना है कि उन्होंने पूरी जानकारी सीबीआई और संगठन को दे दी है। 

     

  5. सबको बेनकाब करूंगा, 10 नेताओं की सीडी घूम रही, मैं जिन्हें राम मानता था, वे रावण निकले

     

     

    सालों से पार्टी मेंबर हूं, आगे भी रहूंगा। आका के बारे में मुझे कुछ नहीं पता। मैं जिन्हें राम मानता था, वे रावण निकले। उनके परिवार को पूजता था। सीबीआई ने उन्हें गवाह बना दिया, जबकि खिलाफ में पुख्ता सबूत हैं। अभी कई नेताओं की 10 से ज्यादा सीडी घूम रही है। 

    - कैलाश मुरारका, सीडी कांड के मुख्य आरोपी

     

  6. जेल-बेल सब कांग्रेस नेताओं की लिखी स्क्रिप्ट है, पार्टी विरोधियों को निकालना मेरा हक

     

    मुझे जो करना था, मैंने कर दिया। अगर कोई व्यक्ति गलत छवि वाला हो तो मुझे उसे पार्टी से निष्कासित करने का अधिकार है। जमानत को भीख की संज्ञा देने वाले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया ने जेल-बेल की स्क्रिप्ट लिखी है। सह-कलाकार अब भूपेश से बेल लेने का आग्रह करेंगे। 

    धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष-भाजपा

     

  7. किसी का भाई, पति और बेटा हूं... यह तक नहीं सोचा कि मेरे परिवार पर क्या बीतेगी

     

    सीडी टेंपरिंग जैसी सोच बेहद घटिया है। कांग्रेस ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की। सीबीआई जांच से सच सामने आ गया। मैं किसी का भाई हूं, किसी का पति हूं, किसी का बेटा हूं। ऐसा करने वालों को सोचना था कि परिवार पर क्या बीतेगा? 

    राजेश मूणत, मंत्री पीडब्ल्यूडी

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery