भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय (27 और 28 सितंबर) दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वह विंध्य क्षेत्र के इस चुनावी दौरे की शुरुआत चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन से करेंगे। यात्रा के दौरान वह सतना और रीवा जिले में दो बड़ी आमसभा और चार अन्य सभाओं को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे।
राहुल नई दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 10 बजे इलाहाबाद पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट पहुंचेंगे। वहां कामदगिरि पर्वत पर विराजमान कामतानाथ के दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे वह यहां एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल 17 सितंबर 2016 को चित्रकूट आए थे।
चित्रकूट से हेलीकॉप्टर से गांधी दोपहर 1 बजे सतना पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 2 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी 3.15 बजे रीवा पहुंचेंगे जहां शाम 5 बजे से डेढ़ घंटे तक आयोजित होने वाले रोड-शो में भाग लेंगे। शाम 6.30 बजे सिरमौर चौराहा स्थित आरके आॅडीटोरियम के सामने एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे रीवा के बैकुंठपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रीवा के लालगांव में सवा तीन बजे और चुमारी-त्योंथर में भी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद के लिए रवाना होंगे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Comment Now