ट्रेलर / ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में होगा आमिर-अमिताभ का आमना-सामना
Thu, Sep 27, 2018 6:25 PM
फिल्म की रिलीज डेट दीवाली 8 नवम्बर 2018 है।
बॉलीवुड डेस्क. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट 38 सैकेंड के ट्रेलर में अमिताभ, आमिर और फातिमा सना के कई फाइट सीन नजर आए हैं। वहीं कटरीना के साथ आमिर का डांस सीक्वेंस भी कुछ सैकेंड्स के लिए नजर आया है।
Comment Now