Saturday, 24th May 2025

वारदात /साइड मांगने हार्न बजाया तो स्कूली बस पर पथराव, ड्राइवर को पीटा, चिल्लाते रहे बच्चे

Wed, Sep 26, 2018 5:32 PM

  • विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ नशेड़ी युवकों ने मुंगेली रोड पर की गुंडागर्दी
  • नगोई से तखतपुर बच्चों को छोड़ने जा रही थी बस, 7 पर केस, 2 पकड़े गए 

 

 

तखतपुर/बिलासपुर. ग्राम नगोई में गणेश विसर्जन के लिए निकले लोगों ने मंगलवार को नशे और डीजे की धुन में स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रहे बस चालक से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। इस दौरान बस में बैठे बच्चे रोते-बिलखते रहे। वहीं कुछ बड़े बच्चों ने हिम्मत जुटाई और गांव से कुछ लोगों को बुलाया, तब उन्होंने बीच-बचाव किया। इस बीच एक टीचर ने मारपीट का वीडियो बनाया, जिससे सात युवकों की पहचान हुई है। पुलिस ने उसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है।  

नगोई में झांकी के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे थे लोग

 

कानन पेंडारी के सामने संचालित बचपन एकेडमिक हाइट्स स्कूल का बस चालक नरेश कुमार दिवाकर बस से 43 बच्चों को लेकर उनके घर पहुंचाने निकला था। जरौंधा के पास एक बच्चे को उतारकर वह ग्राम नगोई गया। नगोई में गणेश विसर्जन की झांकी निकली थी, जिसमें डीजे की धुन पर कुछ लोग नाच रहे थे। 

 

लौटते समय दोबारा साइड मांगा तो भड़के युवक

 

नगोई में बच्चों को छोड़ने जाते समय डीजे को किनारे कर बस को निकलने के लिए रास्ता दिया, यहां 17 बच्चों को छोड़ने के बाद वापसी में फिर से साइड मांगने पर युवक तैश में आ गए और पत्थर से बस का कांच तोड़ दिया। वहीं वाहन चालक नरेश को बाहर खींचकर पीटने लगे। युवकों ने ड्राइवर का सिर फोड़ दिया। ड्राइवर के साथ मारपीट होते देख बच्चे दहशत में आ गए और चिल्लाने लगे। 

 

गांव वालों ने बीच-बचाव कर चालक को छुड़ाया

 

कुछ बड़े बच्चे गाड़ी से उतरे और गांव के अन्य लोगों को बुलाकर लाए। उन्होंने बीच-बचाव कर नरेश को छुड़ाया। नगोई से तखतपुर आकर बस ड्राइवर ने बच्चों को घर छोड़ा और थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। साथ ही स्कूल के डायरेक्टर और प्राचार्य को भी सूचना दी। स्कूली बस के वाहन चालक से मारपीट की सूचना पर तखतपुर पुलिस ने 112 को सूचना दी।  

 

हमलावरों ने बस में बैठे बच्चों की परवाह नहीं की 

 

पालक मोहित सिंह राजपूत का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया है फिर भी हर जगह डीजे बज रहा है। प्रशासन डीजे वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता। यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है। इसी डीजे में नाचते और नशे में वह युवकों ने स्कूल बस और चालक पर हमला किया। हमलावरों ने बस में बैठे बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

 

मिले कड़ी सजा, ताकि हुड़दंग से बाज आएं 

 

पालक शेखर क्षत्री ने कहा कि शराब पीकर धार्मिक काम के लिए जाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे में लोग बस को रोककर बच्चों और बैठे लोगों से शराबखोरी के लिए पैसे भी मांगते हैं। इन्हें कड़ा दंड मिलना चाहिए, ताकि दूसरों को इस कार्रवाई से सबक मिले। इस घटना से बच्चे काफी डरे-सहमे हैं। कई बच्चे स्कूल नहीं जाने की बात भी कह रहे हैं। 

 

सात आरोपियों पर केस दर्ज 

 

नगोई में बस चालक से मारपीट कर सिर फोड़ने के आरोप में तखतपुर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें सभी 20 से 30 वर्ष के हैं। आरोपियों में श्यामानंद यादव, चंद्रशेखर मरावी, राकेश यादव, परदेसी गोंड, हरि कौशिक, रिंकू यादव व मनीष यादव हैं। इनमें से श्यामानंद यादव और मनीष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी फरार हैं। 

 

आसान नहीं था वीडियो बनाना 

 

वहां मौजूद एक टीचर ने चालक के साथ मारपीट करते आरोपियों की वीडियो बना लिया। इससे आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली। डरे-सहमे बच्चों को संभालते हुए आरोपियों की वीडियो बनाना भी आसान नहीं था। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery